नई दिल्ली, अगस्त 19 -- इस दीवाली से छोटी कारों को खरीदना सस्ता होने वाला है। दरअसल, मोदी सरकार कई आइटम पर GST कम करने वाली है। इस लिस्ट में छोटी कार भी शामिल हैं। सरकार के इस कदम से मिडिल क्लास के लिए कार खरीदना आसान हो जाएगा। माना जा रहा है कि GST को 28% से घटाकर 18% तक किया जा सकता है। यानी GST में सीधे 10% की कटौती हो सकती है। इस कटौती का असर मारुति नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली कारों पर भी होगा। ऐसे में बलेनो, इग्निस, फ्रोंक्स जैसे मॉडल की कीमतों में कमी आ जाएगी। हम यहां पर संभावित GST कटौती के बाद की इन कारों की कीमतों में कितना फर्क आएगा, इसकी डिटेल बता रहे हैं। किसी कार पर लगने वाली GST को ऐसे समझा जा सकता है। मान लीजिए किसी छोटी कार का बेस प्राइस (एक्स-फैक्ट्री कीमत) 5,00,000 रुपए है। तो उस पर 28% GST के साथ 1% सेस लगता है, जिससे क...