नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो टाटा मोटर्स का यह ऑफर आपको खुश कर देगा। दरअसल, कंपनी ने GST रिफॉर्म्स के बाद पहले ही एक्स-शोरूम कीमतें घटा दी थीं। अब कंपनी ने अपने सभी मॉडल पर फेस्टिव बेनिफिट्स भी जोड़ दिया है। नतीजा ये कि इस बार टाटा की गाड़ियां खरीदने पर आपको मॉडल के हिसाब से कुल 2 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। सबसे ज्यादा फायदा टाटा नेक्सन पर मिल रहा है जहां ग्राहकों को पूरे 2 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा।होगी 2 लाख रुपये तक की बचत बता दें कि कंपनी ने जीएसटी में छूट के बाद टाटा नेक्सन की कीमतों को 1.55 लाख रुपये तक कम कर दिया था। इसके अलावा, कंपनी अब फेस्टिव बेनिफिट्स के तौर पर 45,000 रुपये तक की बचत का मौका दे रही है। इस तरह ग्राहक अब टाटा नेक्सन खरीदने पर अधिकतम 2,00,000 रुपये तक की बचत ...