नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को गुड न्यूज देते हुए अपनी पॉपुलर माइक्रो-एसयूवी एस-प्रेसो (S-Presso) की कीमतों में कटौती कर दी है। दरअसल, सरकार के हालिया जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 के तहत छोटे पेट्रोल और CNG इंजन वाली गाड़ियों पर टैक्स घटा दिया है जिसका फायदा अब सीधे खरीदारों को मिल रहा है। इस फैसले से S-Presso के बेस मॉडल पर 37,000 रुपये तक और टॉप-एंड CNG वैरिएंट पर 53,000 रुपये तक की कमी आई है। आइए जानते हैं वैरिएंट वाइज मारुति एस-प्रेसो में आई कमी के बारे में विस्तार से।जानिए वैरिएंट वाइज कटौती मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की नई कीमतों में देखिए तो बेस मॉडल STD (O) MT पर 37,000 रुपये की कटौती हुई है। यानी अब इसकी कीमत घटकर 3.90 लाख रुपये रह गई है। वहीं, LXI (O) MT पर 43,000 रुपये और VXI (O) MT पर 44,000 रुपये सस्ते हो गए हैं। ...