नई दिल्ली, अगस्त 23 -- देश के अंदर फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। ये सीजन अगस्त से सितंबर तक जारी रहेगा। गणेश चतुर्थी, ओणम, नवरात्रि से लेकर ये फेस्टिव सीजन दशरहा, दीवाली और धनतेरस तक चलता है। ये सीजन हर इंडस्ट्री के साथ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए भी खास होता है। इस बार का सीजन और भी खास होने वाला है। दरअसल, मोदी सरकार इस दीवाली से छोटी कारों की GST कम करने वाली है। हालांकि, सरकार ने अभी GST कटौती को लेकर अभी सब कुछ साफ नहीं किया है। यानी सरकार कितनी गाड़ियों पर कितना GST कम करेगी। ये 2017 के बाद से सबसे बड़ा टैक्स सुधार माना जा रहा है, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहनों की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि यह समय महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यह त्योहारों के मौसम के लिए माहौल तैयार करेगा, जो आमतौर पर वार्षिक ...