नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- त्योहारों से पहले कार खरीदारों के लिए खुशखबरी आई है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor - TKM) ने घोषणा की है कि वह अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती करेगी और ग्राहकों तक जीएसटी (GST) रेट में हुई कमी का पूरा फायदा पहुंचाएगी। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- थार, क्रेटा से स्कॉर्पियो, इनोवा तक; GST 2.0 से इतनी सस्ती हो जाएंगी ये कारकिस मॉडल पर कितना असर?कंपनी ने क्या कहा? इस मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट वेरिंदर वाधवा ने कहा कि हम भारत सरकार का इस ऐतिहासिक सुधार के लिए धन्यवाद करते हैं। यह कदम न केवल ग्राहकों के लिए कारें खरीदना आसान बनाएगा, बल्कि ऑटो सेक्टर में भरोसा भी मजबूत करेगा। त्योहारों के मौसम में यह बदलाव डिमांड को और तेज करेगा। उ...