नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- भारत में 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले GST रेट कट का असर अब मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग SUV ब्रेजा (Brezza) पर भी देखने को मिलेगा। कंपनी ने अपने अलग-अलग वैरिएंट की पुरानी और नई कीमतों की लिस्ट अपडेट कर दी है, जिसमें ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा। आइए विस्तार से जानते हैं कि जीएसटी कटौती के बाद मारुति ब्रेजा (Brezza) SUV की कीमतों में कितना अंतर आएगा। यह भी पढ़ें- मारुति की इस हैचबैक पर आधे लाख से ज्यादा की छूट, 30 km का है माइलेजGST कटौती के बाद मारुति ब्रेजा की संभावित कीमतें नई लिस्ट के मुताबिक, ज्यादातर वैरिएंट पर करीब 3.5% की कमी आई है। सबसे ज्यादा फायदा ZXI प्लस पेट्रोल-ऑटोमैटिक वैरिएंट पर है, जिसकी कीमत में लगभग 48,200 रुपये तक की कमी आने का अनुमान है।नई GST दरों के बाद आएगा कितना अंतर? GST काउंसिल ने हा...