नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- भारत में लागू होने वाली नई GST दरें (22 सितंबर 2025 से) अब सीधे कार खरीदारों की जेब पर असर डालेंगी। सरकार के इस फैसले के बाद छोटे हैचबैक से लेकर लग्जरी सेडान और SUV तक लगभग सभी सेगमेंट की गाड़ियां पहले से कहीं सस्ती हो गई हैं। आइए जरा विस्तार से इस पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति डिजायर लेने वाले थम जाएं! 22 सितंबर के बाद खरीदें कार, होगी Rs.86800 की बचतकिस कंपनी ने कितनी घटाई कीमत? मारुति सुजुकी के कारों की कीमतनया GST स्ट्रक्चर छोटी कारों (पेट्रोल ≤1200cc, डीजल ≤1500cc, लंबाई ≤4m) पर- अब 18% टैक्स (पहले 28%) लगेगा। वहीं, बड़ी कारों और SUVs (लंबाई >4m, इंजन >1500cc) पर 40% का टैक्स लगेगा। इसके अलावा 350cc तक की बाइक्स पर अब केवल 18% टैक्स (पहले 28%) लगेगा। इसके अलावा EVs में 5% (बिना बदलाव) ही रहेगा। कुल ...