नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- भारत सरकार द्वारा ऑटोमोबाइल में GST कटौती का असर आज शेयर मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। खासकर ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयर्स में जबरदस्त उछाल आया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, यूनो मिंडा, टीवीएस मोटर्स, अपोलो टायर्स, टाटा मोटर्स, हुंडई, हीरो मोटकॉर्प के साथ कई कंपनियों के शेयर्स मार्केट खुलने के साथ ही चढ़ गए। बता दें कि सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ऑटोमोबाइल पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। GST काउंसिल ने इस देश में बिकने वाली छोटी कारों के साथ मोटरसाइकिलों पर भी टैक्स को घटाया है। इसमें थ्री-व्हीलर्स और कमर्शियली इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं। बाजार खुलने के साथ ही ऑटो कंपनियों के शेयर्स में शानदार ग्रोथ देखने को मिल रही है। सुबह 6.45 पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 6.41% के उछाल के ...