नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- देश के ऑटो बाजार में बिकने वाली कई कार ऐसी भी हैं जिन पर डिस्काउंट के नाम पर सिर्फ लॉलीपॉप ही मिलता है। खास बात ये है कि इन कारों की बिक्री बिना डिस्काउंट के भी बेहद शानदार है। ये अपने सेगमेंट में नंबर-1 पोजीशन पर भी बनी रहती हैं। इन कारों की लिस्ट में एक नाम हुंडई क्रेटा का भी है। दरअसल, क्रेटा पर इस महीने किसी तरह का डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। कंपनी इस पर सिर्फ 5,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस दे रही है। राहत की बात ये है कि नया GST स्लैब आने से इस पर 69,624 रुपए के टैक्स की कटौती हो गई है। इस तरह इस महीने आपको क्रेटा पर लगभग 75,000 रुपए तक का फायदा मिल सकता है। चलिए इसके सभी वैरिएंट की GST कटौती के बाद की नई एक्स-शोरूम कीमतें देखते हैं।हुंडई क्रेटा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हुंडई क्रेटा में लेवल-2 ADAS के साथ 70 ए...