नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भारत में व्हीकल की रिटेल सेल्स सितंबर 2025 में सालाना 5.22% बढ़कर 18,27,337 यूनिट हो गई। ये एक साल पहले समान अवधि में 17,36,760 यूनिट की थी। GST सुधारों के बीच पहले तीन हफ्तों में डिमांड में सुस्ती के बावजूद यह वृद्धि दर्ज की गई। GST 2.0 लागू होने और 22 सितंबर को नवरात्रि की शुरुआत के बाद बिक्री में तेजी से वृद्धि हुई। पैसेंजर वाहनों के लिए इन्वेंट्री का स्तर लगभग 60 दिनों तक बढ़ गया, जो अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए तैयारी का संकेत है। कैटेगरी के हिसाब से वृद्धि में टू-व्हीलर (2W) शामिल हैं, जिनकी बिक्री इस साल 6.5% बढ़कर 12,87,735 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 12,08,996 यूनिट थी। पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री 2025 में 5.8% बढ़कर 2...