नई दिल्ली, जुलाई 17 -- GSEB HSC 12th supply result 2025: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) या GSEB की ओर से कक्षा HSC (12वीं) जनरल स्ट्रीम सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना गुजरात बोर्ड HSC सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सीट नंबर की जरूरत पड़ेगी। इस वर्ष, जीएसईबी ने कक्षा 12 या एचएससी जनरल स्ट्रीम सप्लीमेंट्री परीक्षा 23 जून से 3 जुलाई, 2025 तक आयोजित की थी। परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गईं। परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक था। परीक्षा के लिए कुल 40,865 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 33,731 उपस्थित हुए और 17,397 छात्र उत्तीर्ण हुए। जनरल स्ट्रीम में सप्लीमेंट्र...