नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Groww IPO: ग्रो के आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी दिन है। कंपनी के आईपीओ को पहले दो दिन में अच्छा रिस्पॉन्स निवेशकों की तरफ से मिला है। निवेशकों के लिए चिंता का सबब ग्रे मार्केट है। जहां आईपीओ आज भी संघर्ष कर रहा है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के आईपीओ के विषय में ...दो दिन में 1.64 गुना सब्सक्राइब ग्रो के आईपीओ को दो दिन में 1.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को सबसे अधिक 5.02 गुना, क्यूआईबी कैटगरी में 0.20 गुना और एनआईआई कैटगरी में आईपीओ को 2.26 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। बता दें, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 3 नवंबर को खुलेगा। आईपीओ के जरिए 2984.54 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। यह भी पढ़ें- 11 नवंबर को खुल रहा है सोलर सेक्टर कंपनी का IPO, प्राइस बैंड सेट, GMP पहुंचा Rs.2...