नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Groww IPO: कल से रिटेल निवेशकों के लिए ग्रो का आईपीओ कल यानी 4 नवंबर को खुलेगा। लेकिन आज यह एंकर निवेशकों को लिए ओपन हुआ। सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार ग्रो का आईपीओ एंकर निवेशकों से 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिली हैं। रिपोर्ट के अनुसार दी अबु धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी, Sequoia Capital, Coatue, Dragoneer जैसे दिग्गजों ने कंपनी पर दांव लगाया है। एंकर निवेशकों के लिए कंपनी ने 2950 करोड़ रुपये रिजर्व किए हैं।कल से रिटेल निवेशकों के लिए हो रहा ओपन यह आईपीओ 4 नवंबर से 7 नवंबर तक रिटेल निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने 95 रुपये से 100 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 150 शेयरों का बनाया गया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 15000 रुपये का दांव लगाना होगा। यह भी पढ़े...