नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- Groww IPO: बेंगलुरु की फिनटेक कंपनी ग्रो के आईपीओ की सदस्यता अवधि आज, 4 नवंबर 2025 से शुरू होकर 7 नवंबर 2025 तक खुली रहेगी। कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तय की है। यह आईपीओ नए शेयर जारी करने और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा शेयर बेचने (ऑफर फॉर सेल - OFS) दोनों का मिश्रण है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 6,632.30 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें से 1,060 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके और बाकी 5,572.30 करोड़ रुपये मौजूदा शेयरधारकों द्वारा शेयर बेचकर आएंगे।ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आईपीओ कीआधिकारिक कीमत से पहले, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 17 रुपये के प्रीमियम पर यानी लगभग 117 रुपये में खरीदे-बेचे जा रहे हैं। इससे लिस्टिंग के समय मजबूत गेन की संभावना का संकेत मिलता है।पहले दिन की सदस्यता आईपीओ ...