नई दिल्ली, मई 22 -- देश के सबसे ब्रोकिंग कंपनी ग्रो इंडिया (Groww India) की तरफ से ट्रांजैक्शन फीस में 150 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। सेबी की तरफ से हुई नियमों की कड़ाई के बाद ब्रोकिंग फर्म्स का मुनाफा प्रभावित हुआ है। जिसे अब ग्राहकों से वसूलने की तैयारी है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने एक क्लाइंट्स को बताया कि ब्रोकरेज चार्ज प्रति इक्विटी ऑर्डर पर 2 रुपये से 5 रुपये बढ़ाकर किया जाएगा। कंपनी का यह फैसला 21 जून से प्रभावी होगा। इस फैसेल का असर छोटे निवेशकों पर विशेषतौर पर पड़ेगा। इस छोटे ट्रांजैक्शन पर लगने वाला ट्रेडिंग खर्च बढ़ जाएगा। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर मिलेंगे 2 शेयर फ्री, रिकॉर्ड डेट कल, एक साल में स्टॉक ने किया पैसा डबलअब कितनी होगी फीस? ग्रो इंडिया की तरफ से अब प्रति ट्रेड ट्रांजैक्शन पर 5 रुपये से 20 रु...