नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Groww ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की मूल कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd., के शेयर गुरुवार, 20 नवंबर यानी आज 8% टूट गए। इससे पहले बुधवार को भी शेयर 10% के लोअर सर्किट में बंद हुए थे। गुरुवार यानी आज Groww के शेयर 7% गिरकर Rs.157.63 पर ट्रेड हो रहे हैं। यह मंगलवार के इंट्राडे हाई Rs.193 से करीब 18% नीचे है।पांच दिन की तेज रैली के बाद दबाव लिस्टिंग के बाद पहले पांच दिनों में शेयर ने 90% की रैली करते हुए इश्यू प्राइस Rs.100 से बढ़कर Rs.190 के करीब पहुंच गया था, लेकिन बुधवार को 10% की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ अब दो दिन में कुल 18% की कमजोरी देखी जा रही है।निवेशकों की बिकवाली जारी बुधवार के घरेलू शेयर मार्केट के क्लोज होने पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर लगभग 1.6 करोड़ शेयर लोअर सर्किट प्राइस पर बिकने के लिए लं...