नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Griha Pravesh Rituals: घर खरीदना हर किसी के लिए सबसे बड़ा सपना होता है। खुद पर तब नाज होता है, जब खुद के पैसों से घर लेते हैं। हर किसी की टू डू लिस्ट में ये सपना जरूर शामिल होता है। इस सपने को पूरा करने के बाद कुछ चीजों को ध्यान में रखना बेहद ही जरूरी होता है। हर कोई यही चाहता है कि उसके घर में सुख-शांति हमेशा बनी रहे। ऐसे में कुछ चीजों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। नया घर लेने के बाद सबसे पहला काम होता है गृह प्रवेश की तैयारी का। बता दें कि वास्तु शास्त्र में गृह प्रवेश को लेकर कई तरह के नियम बताए गए हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र में इसकी पूजा विधि का भी वर्णन हैं। आज हम बात वास्तु के लिहाज से करेंगे।इतने दिन बंद ना करें घर बता दें कि जितना जरूरी वास्तु के हिसाब से घर को बनवाना है, उतना ही जरूरी शास्त्र के हिसाब से पूज...