गाजियाबाद। संजीव वर्मा, जुलाई 19 -- ग्रेटर गाजियाबाद बनाने के लिए जिला प्रशासन खोड़ा, कनावनी, लोनी और डासना नगर पंचायत के साथ मुरादनगर के 13 गांवों को जोड़ने की योजना बना रहा है। इन सभी क्षेत्रों के नक्शों का मिलान कर लिया गया है। सूत्रों की मानें तो इसकी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। कांवड़ यात्रा के बाद इसको सही रूप दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अपने गाजियाबाद दौरे के दौरान ग्रेटर गाजियाबाद बनाने की घोषणा की थी। इसमें कहा गया था कि खोड़ा, लोनी व मुरादनगर क्षेत्र को मिलाकर ग्रेटर गाजियाबाद बनाया जाएगा, जिसे नगर निगम का भाग माना जाएगा। इस घोषणा के बाद से ही जिला प्रशासन अन्य विभागों के साथ मिलकर इसकी कवायद में जुटा हुआ है। विभागीय सूत्रों की मानें तो इन क्षेत्रों को किस तरह से जोड़ा जाए ताकि यह ग्रेटर गाजियाबाद की ...