गाजियाबाद, सितम्बर 19 -- ग्रेटर गाजियाबाद में खोड़ा, कनावनी, लोनी और डासना नगर पंचायत के साथ मुरादनगर के 27 गांव जोड़े जाएंगे। इन सभी गांवों के क्षेत्र का सर्वे कर लिया गया है। अब अधिकारी इसका नक्शा तैयार करने में जुटे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर गाजियाबाद बनाने की घोषणा की थी। इसमें कहा गया था कि खोड़ा, लोनी और मुरादनगर क्षेत्र को मिलाकर ग्रेटर गाजियाबाद बनाया जाए। इसे नगर निगम का भाग माना जाएगा। घोषणा के बाद से ही जिला प्रशासन अन्य विभागों के साथ मिलकर इसकी रूपरेखा तैयार करने में जुटा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो इन क्षेत्रों को किस तरह से जोड़ा जाए ताकि यह ग्रेटर गाजियाबाद की शक्ल ले सके, इस पर मंथन लगभग पूरा हो चुका है। पहले ग्रेटर गाजियाबाद में खोड़ा, लोनी और डासना के साथ मुरादनगर के गाजियाबाद सीमा ने...