नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- GREAT Scholarships 2026: ब्रिटिश काउंसिल ने भारतीय छात्रों के लिए एक शानदार अवसर की घोषणा की है। शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए 'ग्रेट स्कॉलरशिप' (GREAT Scholarships) कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है। यह स्कॉलरशिप उन भारतीय मेधावी छात्रों के लिए है जो यूनाइटेड किंगडम (UK) की टॉप यूनिवर्सिटी में पोस्टग्रेजुएट (Master's) की पढ़ाई करना चाहते हैं।आर्थिक सहायता और स्कॉलरशिप की जानकारी यह पहल ब्रिटिश काउंसिल द्वारा ब्रिटेन सरकार के 'ग्रेट ब्रिटेन कैंपेन' और वहां के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर चलाई जा रही है। इस शैक्षणिक सत्र के लिए कुल 12 पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई गई हैं। प्रत्येक स्कॉलरशिप के तहत छात्र की ट्यूशन फीस में कम से कम 10,000 पाउंड (लगभग 10.5 लाख रुपये से अधिक) की कटौती की जाएगी। यह वित्तीय...