नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- आजकल लोग फ्लैट में रहते हैं, जहां कपड़े सुखाना एक टास्क बन जाता है। अगर आप भी इससे परेशान रहते हैं, तो Clothes Drying Stands इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। ये पोर्टेबल होते हैं और इन्हें फोल्ड किया जा सकता है। यानी काम खत्म होने पर इन्हें कहीं भी एडजस्ट किया जा सकता है, जिससे आपका स्पेस बच जाता है। इसके साथ ही बारिश और ह्यूमिडिटी में इन्हें कमरों में ले आएं, जिससे पंखे की हवा से भी कपड़े सूख जाते हैं। घर के गार्डन में या छत पर कपड़े सुखाने वाली रस्सी बिल्कुल अच्छी नहीं लगती और उसपर ज्यादा कपड़े भी नहीं आते, इसलिए एक क्लॉथ ड्राइंग स्टैंड सभी के पास होना चाहिए। अगर आपने इसे अभी तक इन्हें ऑर्डर नहीं किया है, तो इस समय चल रहे साल के सबसे बड़े सेल में इसे Amazon से डिस्काउंटेड प्राइस पर ऑर्डर करें। PARASNATH का प्रीमियम स...