नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- दिल्ली में क्रिसमस से एक दिन पहले पलूशन पर आई खबर राहत लेकर आई है। तेज हवाओं के आगे प्रदूषण ने थोड़ी ही सही हार मान ली है,जिसके बाद दिल्लीवालों को थोड़ी साफ हवा नसीब हुई। एक्यूआई के नीचे जाते ही ग्रैप-4 वाली पाबंदियां हटाने के साथ स्कूली बच्चों की कई क्लासेस को खोल दिया है जिसके बाद कक्षाएं आज से सामान्य रूप से शुरू हो गईं। दिल्ली के शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 से 9 और 11वीं के लिए स्कूलों में सामान्य कक्षाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं। नए आदेश में कहा गया कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 24 दिसंबर 2025 को जारी अपने आदेश के तहत GRAP के चौथे चरण के प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया है। इस आदेश के पालन में दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों (DOE,...