नई दिल्ली, अगस्त 10 -- OpenAI ने कुछ दिन पहले ही अपने नए लार्ज लैंग्वेज मॉडल ChatGPT-5 को पेश किया है। नया जीपीटी-5 मॉडल कोडिंग, एक्यूरेसी, रीजनिंग, राइटिंग, हेल्थ रिलेटेड क्वेश्चन और मल्टीमॉडल (Multimodal) एजिबिलिटी जैसे क्षेत्रों में कई सुधारों के साथ आता है। हालांकि, नए मॉडल में एक और खासियत भी है, जिसके बारे में कई लोगों को नहीं पता होगा। लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार चैटजीपीटी-5 में चार नई पर्सनालिटीज को भी जोड़ा गया है, जो यूजर्स को अपनी जरूरत के अनुसार चैटबॉट को कस्टमाइज करने की अनुमति देते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह पर्सनालिटीज क्या हैं और आप उन्हें चैटजीपीटी में कैसे यूज कर पाएंगे? तो चलिए डिटेल में जानते हैं...पर्सनालिटी क्या है, और चैटजीपीटी में क्या बदलाव आएगा? चैटजीपीटी में पर्सनालिटी वह स्टाइल और टोन है जिसका इस्तेम...