नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- लेनोवो ने चीन में Watch GT Pro स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी ने इसे खासतौर से आउटडोर एडवेंचर और फिटनेस पसंद करने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया है। खास बात यह है कि वॉच में डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS और 27 दिनों तक की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स हैं। इतना ही नहीं, वॉच 50 मीटर गहरे पानी में भी बिंदास काम कर सकती है। Watch GT Pro की कीमत 899 युआन (करीब 11,500 रुपये) है और यह अब जेडी डॉट कॉम पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। चलिए जानते हैं लेनोवो की इस वॉच में क्या-क्या मिलता है...एमोलेड और स्क्रैच रेजिस्टेंट डिस्प्ले इस स्मार्टवॉच में 466x466 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली 1.43-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रैच से बचाने के लिए स्क्रीन पर कॉर्निंग ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है। लेनोवो ने इस वॉच को जिंक-मैग्नीशियम अलॉय फ्रेम, फाइबरग्लास-रीइन्...