नई दिल्ली, जून 25 -- GPAT Result 2025, natboard.edu.in: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टिट्यूड टेस्ट (GPAT), 2025 का रिजल्ट आज 25 जून 2025 को घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।GPAT Result 2025 Pdf Direct Link ऑफिशियल नोटिस में एनबीई ने लिखा है कि फाइनल आंसर की से पांच प्रश्नों को टेक्निकल गलत होने के कारण निकाला गया है। इन पांच प्रश्नों के उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए गए हैं। इसके साथ ही 1 प्रश्न की आंसर की को सही किया गया है। सही उत्तर चुनने वालों को पूरे अंक दिए गए हैं। इसके साथ ही जिन प्रश्नों पर छात्रों ने आपत्ति जताई थी, उन प्रश्नों को उनके विषय एक्सपर्ट द्वारा चेक किया गया। विषय एक्सपर्ट की राय के बाद ही उन प्रश्नों के उत्तर को स...