नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- अभिनेता गोविंदा के स्वास्थ्य को लेकर अब राहत भरी खबर सामने आ रही है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैंने बहुत ज्यादा वर्कआउट कर लिया था जिसकी वजह से थक गया था। योग और प्राणायाम बेहतर हैं क्योंकि बहुत ज्यादा वर्कआउट शरीर पर भारी पड़ सकता है। मैं खुद को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं। डॉक्टरों ने मुझे दवाइयां दी हैं और फिलहाल आराम करने काे कहा है।"क्या हुआ था, कौन लाया था हॉस्पिटल? गोविंदा के दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि मंगलवार के दिन गोविंदा को सुबह से ही कमजोरी और बेचैनी महसूस हो रही थी। फिर अचानक से शाम को कुछ सेकंड के लिए उन्हें चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गए। जब उन्हें होश आया तब उन्होंने फैमिली डॉक्टर को फोन किया। उन्होंने दवाई...