गोरियाकोठी, नवम्बर 14 -- सीवान जिले की गोरियाकोठी विधानसभा सीट के नतीजे कुछ देर में आना शुरू हो जाएंगे। बिहार विधानसभा की ये खास सीट 2020 और 2015 में एक-एक बार भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल को मौका दे चुकी है। इस बार भाजपा से देवेश कांत सिंह को टिकट मिला था,राजद ने अनवारुल हक पर भरोसा जताया था। देखना होगा कि गोरियाकोठी सीट पर किस पार्टी का कब्जा होता है। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...गोरियाकोठी सीट के बारे में गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र बिहार के सीवान जिले में स्थित है और यह महाराजगंज लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। यह एक सामान्य श्रेणी की सीट है और 2010 में बसंतपुर और लकड़ी नबीगंज ब्लॉकों को गोरियाकोठी ब्लॉक के साथ मिलाकर इसे इसके वर्तमान स्वरूप में बनाया गया था। इस न...