नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Gopalpur Assembly Seat Result 2025: भागलपुर जिले की गोपालपुर सीट पर जेडीयू के बुलो मंडल ने जीत दर्ज की है। उन्हें 108630 वोट मिले। वहीं वीआईपी के प्रेम सागर को 50495 और निर्दलीय गोपाल मंडल को 12686 वोट मिले। गोपालपुर सीट की मतगणना की पल-पल की अपडेट जानने के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े रहें। 06:58 PM- Gopalpur Assembly Seat Result LIVE 2025: गोपालपुर में जदयू के बुलो मंडल ने वीआईपी के प्रेम सागर को 58135 वोटों से हरा दिया। वहीं निर्दलीय गोपाल मंडल तीसरे नंबर पर रहे।24वें राउंड की मतगणना बुलो मंडल (जेडीयू)- 108630 प्रेम सागर (वीआईपी)-50495 गोपाल मंडल (निर्दलीय)- 12686 04:11 PM- Gopalpur Assembly Seat Result LIVE 2025: गोपालपुर में 17वें राउंड की मतगणना में जदयू के बुलो मंडल 41454 वोटों से आगे चल रहे हैं। वीआईपी...