गोपालगंज, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे की तारीख आज आ गई। 243 विधानसभा सीटों में से एक गोपालगंज सीट भी है। इस सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है। इस सीट पर मुकाबला भारतीय जनता पार्टी बनाम कांग्रेस है। बीजेपी ने पिछल दो चुनाव जीत चुके सुभाष सिंह के ही हमनाम परिषद सदस्य सुभाष सिंह को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने ओम प्रकाश गर्ग को टक्कर देने के लिए मैदान में उतारा है। अब देखना होगा कि BJP इस सीट से हैट्रिक जीत दर्ज करते हैं या खेल कांग्रेस के उम्मीदवार पलट देंगे। गोपालगंज विधानसभा सीट के पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ.12:17 PM- गोपालगंज में 11 राउंड बाद भी बीजेपी के सुभाष सिंह लगातार आगे, पिछड़े कांग्रेस के ओपी गर्ग गोपालगंज सीट में 11 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सुभाष सिंह बढ...