नई दिल्ली, फरवरी 5 -- एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ऐप्स डाउनलोड करने का आधिकारिक और सबसे आसान तरीका Google Play Store पर जाना है। इस प्लेटफॉर्म पर जाकर यूजर्स लाखों ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसपर आपका पर्सनल डाटा भी सेव होता है। आप जब चाहें ऐप का Cache और Data डिलीट कर सकते हैं।  अगर किसी वजह से आप गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स या गेम डाउनलोड नहीं कर पा रहे, या फिर ऐसी कोई और दिक्कत आ रही है तब भी प्ले स्टोर का डाटा क्लियर करने से दूर हो सकती है। प्ले स्टोर का Cache और Data क्लियर करना बेहद आसान है और आप आसान स्टेप्स में ऐसा कर पाएंगे। यह भी पढ़ेें: आपके पासवर्ड्स सेव करता है Google Chrome, यह है सेव और मैनेज करने का तरीका ऐसे क्लियर कर पाएंगे प्ले स्टोर का डाटा

- सबसे पहले अपने एंड्ऱॉयड फोन की सेटिंग्स में जाएं। 

- अब नीचे स्क्रॉल...