नई दिल्ली, अगस्त 20 -- Google Pixel 10 launched in india: गूगल ने नई पिक्सेल 10 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold मॉडल शामिल हैं। ये स्मार्टफोन्स कंपनी के टेंसर G5 चिपसेट और टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप्स से लैस हैं। इनमें इनबिल्ट Qi2 चार्जिंग मैग्नेट हैं और ये पिक्सेल स्नैप मैग्नेटिक चार्जिंग एक्सेसरीज के साथ कम्पैटिबल हैं। प्रो और प्रो XL मॉडल 50-मेगापिक्सेल के प्राइमरी रियर कैमरे और 42-मेगापिक्सेल के सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं। पिक्सेल 10 और प्रो मॉडल में 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला टेलीफोटो कैमरा है, लेकिन ये क्रमशः सुपर रिजॉल्यूशन जूम (20x) और प्रो रिजॉल्यूशन जूम (100x) सपोर्ट भी देते हैं।इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत भारत में Google Pixel 10 की कीमत इसके एक...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.