नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- Google Internship Secrets: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Google में इंटर्नशिप करना लगभग हर स्टूडेंट का सपना होता है, लेकिन अक्सर इसे लेकर कई भ्रम फैले हुए हैं। क्या इसके लिए टॉप कॉलेज से होना ज़रूरी है? क्या फैंसी प्रोजेक्ट्स की लंबी लिस्ट चाहिए? Google के हायरिंग टीम और रिक्रूटर्स के गाइडेंस के आधार पर, यहां वह सब कुछ है जो आपको गूगल इंटर्नशिप हासिल करने के लिए जानना चाहिए।Google असल में क्या देखता है? Google के रिक्रूटर्स खुद इस बात पर जोर देते हैं कि इंटर्नशिप पाने के लिए सिर्फ बड़ी डिग्री या किसी नामी कॉलेज से होना जरूरी नहीं है। कॉलेज प्रोजेक्ट्स, हैकाथॉन और व्यक्तिगत काम भी मायने रखते हैं। Google वास्तव में इन तीन चीजों पर सबसे ज्यादा ध्यान देता है: प्रॉब्लम साल्विंग की क्षमता, तेज़ी से सीखने की उत्सुकता और टीम...