नई दिल्ली, जुलाई 4 -- अगर आप Google Chrome ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। हाल ही में गूगल ने Chrome में एक खतरनाक सुरक्षा खामी की जानकारी दी है, जिसे इंटरनेट पर पहले ही अटैक्स के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है। इस गड़बड़ी के चलते हैकर्स दूर बैठे ही किसी भी यूजर के कंप्यूटर पर खतरनाक कोड रन कर सकते हैं। यह एक सीरियस साइबर सुरक्षा अटैक है, जिसे गूगल ने CVE-2025-6554 नाम दिया है और इसे हाई-सिविएरिटी की कैटेगरी में रखा गया है। खामी Chrome में इस्तेमाल होने वाले V8 JavaScript इंजन में पाई गई है। इसे 'एक्टिव एक्सप्लॉइट' पोजीशन में माना गया है, जिसका मतलब है कि यह खामी सिर्फ थ्योरी में नहीं, बल्कि असल में लोगों को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही है। यह भी पढ़ें- Aadhaar से लिंक नहीं आपका नंबर तो ना हों परेशा...