नई दिल्ली, मई 14 -- फ्रॉड और स्कैम से यूजर्स को सेफ रखने के लिए गूगल नया फीचर लाया है। गूगल ने इन सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर का ऐलान मंगलवार को The Android Show: I/O Edition में किया। गूगल ने कहा कि नए फीचर यूजर्स को ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर होने वाले फ्रॉड, स्कैम और थेफ्ट से सेफ रखने का काम करेंगे। नए फीचर में यूजर्स को ऑन-कॉल सिक्योरिटी लेयर के साथ कॉन्टैक्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते वक्त बेहतर प्राइवेसी भी मिलेगी। इसमें फैक्ट्री रीसेट और प्रोटेक्शन भी शामिल है, जो यह सुनिश्चित करता है कि यूजर की मर्जी के बिना डिवाइस को कोई रीसेट न कर सके। नए फीचर्स में ओटीपी थेफ्ट प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है। ये सिक्योरिटी फीचर ऐंड्रॉयड 16 के लिए हैं।स्कैम के बारे में दी जाएगी वॉर्निंग कंपनी ने अपनी रिसर्च में पाया कि स्कैमर यूजर्स को अपने जाल में फंसा क...