नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Google एक बार फिर विवादों में है। हाल ही में कंपनी पर एक फेडरल कोर्ट में लॉसूट फाइल किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि Google ने अपने Gemini AI असिस्टेंट का इस्तेमाल कर यूजर्स की पर्सनल बातचीत और डाटा को सीक्रेटली ट्रैक किया।आइए आपको बताते हैं कि यह पूरा मामला क्या है। लॉसूट सैन जोस, कैलिफोर्निया के एक कोर्ट में मंगलवार देर रात दायर किया गया। शिकायत के मुताबिक, Google ने अपने AI असिस्टेंट Gemini को अक्टूबर महीने में Gmail, Google Chat और Google Meet जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बिना यूजर्स की परमिशन के 'सीक्रेटली ऑन' कर दिया। इससे कंपनी को यूजर्स के पर्सनल ईमेल, चैट और वीडियो कॉल की जानकारी तक पहुंच मिल गई, जो गोपनीयता से जुड़े कानूनों का सीधा उल्लंघन माना जा रहा है। यह भी प...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.