नई दिल्ली, मई 21 -- गूगल (Google) यूनिवर्सल एआई असिस्टेंट बनाने की तैयारी कर रहा है। गूगल का मानना है कि बहुत जल्द ही एक सही एआई लेयर सर्च, शॉपिंग, वर्कस्पेस, फिल्म मेकिंग और वीडियो कम्यूनिकेशन प्लेटफॉर्म के लिए ज्यादा यूज होने लगेगा। यह गूगल के एक ग्लोबल एआई असिस्टेंट को तैयार करने के विजन के लिए भी बेहद जरूरी है। कंपनी ने इसकी डीटेल जानकारी ऐनुअल गूगल I/O कॉन्फ्रेंस में दी। गूगल अपने एआई को तेजी से और बेहतर बनाना चाह रहा है क्योंकि ओपनएआई (ChatGPT), एंथ्रोपिक और माइक्रोसॉफ्ट (Copilot) जैसे गूगल के कॉम्पिटीटर्स ने अपने एआई टूल्स को काफी बेहतर और अडवांस्ड कर लिया है।'हम AI प्लेटफॉर्म शिफ्ट के एक नए फेज में हैं' गूगल और अल्फाबेट (Alphabet) के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, 'हर किसी के लिए हर जगह जरूरत से ज्यादा इंटेलिजेंस उपलब्ध है और दुनिया पहले...