नई दिल्ली, जुलाई 28 -- अर्जेंटीना में एक पुलिस अधिकारी को गूगल की गलती भारी पड़ गई। वह अपने घर के आंगन में नग्न अवस्था में था, तभी गूगल स्ट्रीट व्यू कार ने उसकी फोटो खींच ली। हैरानी की बात ये है कि तस्वीर में न सिर्फ उसका पूरा शरीर दिख रहा था, बल्कि घर का पता और सड़क का नाम भी साफ नजर आ रहा था। इसके कारण वह अपने पड़ोसियों और काम के साथ-साथ सार्वजनिक रूप से भी हंसी का पात्र बन गया। आखिरकार शख्स ने कोर्ट की शरण ली और केस जीता। पुलिस अधिकारी ने 2019 में गूगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें उसने दावा किया कि गूगल ने उसकी निजता का उल्लंघन किया और उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाई। शुरू में स्थानीय अदालत ने यह कहकर कि वह "अशिष्ट स्थिति में" अपने घर के बाहर था, खारिज कर दिया था। गूगल ने भी अपनी ओर से तर्क दिया कि जो दीवार थी वह पर्याप्त ऊंची नहीं थी।...