नई दिल्ली, मार्च 7 -- Google Removed Over 180 Fake Apps: टेक कंपनी गूगल ने अपने Play Store से ढेर सारे ऐप्स को हटा दिया है। गूगल ने ऐड फ्रॉड स्कीम करने वाले ऐप्स पर बैन लगा दिया है। इन धोखाधड़ी वाले ऐप के 56 मिलियन से अधिक डाउनलोड थे। इससे यूजर्स, एडवरटाइजर और ऐप डेवलपर्स को नुकसान हुआ। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज ने इस समस्या को ठीक करने के लिए सुरक्षा पैच जारी करके इस प्रॉब्लम को कंट्रोल करने की कोशिश की थी। लेकिन इन प्रयासों से समस्या पूरी तरह से हल नहीं हुई, ऐसे Google के पास इन धोखाधड़ी वाले ऐप को प्ले स्टोर से हटाने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचा। ऐसे काम करता है नया ऐड फ्रॉड बता दें कि ऐड धोखाधड़ी स्कीम आम मैलवेयर से अलग होती है। इस धोखाधड़ी स्कीम में डेटा चुराने या डिवाइस को नुकसान पहुंचाने के बजाय, धोखेबाज़ एडवरटा...