नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- भारत में कंटेंट क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए Google ने अपना नया AI Plus सब्सक्रिप्शन पेश किया है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए लाया गया है, जो एडवांस्ड AI फीचर्स के साथ अपनी क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी को एक नए लेवल पर ले जाना चाहते हैं। फ्री वर्जन की तुलना में इस सब्सक्रिप्शन में कई प्रीमियम और हाई-एंड टूल्स शामिल किए गए हैं। Google ने भारत में AI Plus की कीमत 199 रुपये प्रति माह (छह महीनों के पैक के लिए) रखी है। इस बजट-फ्रेंडली प्लान का मकसद प्रीमियम AI सर्विसेज को अधिकतम लोगों तक पहुंचाना है, जिससे छात्र, प्रोफेशनल्स और क्रिएटर्स अपनी जरूरतों के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकें। यह भी पढ़ें- केवल Rs.12,890 में HP का टच-स्क्रीन वाला लैपटॉप, Flipkart सेल की ट्रेंडिंग डीलसब्सक्रिप्शन में मिल जाते हैं ढेरों फायदे AI...