नई दिल्ली, मार्च 2 -- गूगल (Google) स्टूडेंट्स के लिए कमाल का ऐप लाया है। इस ऐप का नाम Photomath है। यह ऐप फटाफट गणित के सवाल हल करता है। यूजर्स को सवाल का हल जानने के लिए केवल फोन के कैमरा को प्रिंटेड या हाथ से लिखे सवाल के ऊपर रखना होगा। इसके बाद फोटोमैथ ऐप का एआई डीटेल एक्सप्लेनेशन के साथ फोन की स्क्रीन पर सवाल का जवाब दिखा देगा। स्टूडेंट्स के लिए यह ऐप होमवर्क सॉल्वर के साथ ही एक कमाल का लर्निंग टूल भी है। यह सवाल को सॉल्व करने का पूरा प्रोसेस बताता है, ताकि स्टूडेंट्स को समझने में आसानी हो। खास बात है कि यह ऐप ऑफलाइन मोड में भी काम करता है।  

  ऐसे यूज करें गूगल फोटोमैथ 1- गूगल प्ले स्टोर में फोटोमैथ सर्च करके उसे इंस्टॉल करें। 2- ऐप को ओपन करके फोन के कैमरा को मैथ के सवाल के ऊपर रखें। 3- सवाल को ऐप में दिए गए मार्क्ड फ्रेम के अंदर ...