ग्वालियर, अगस्त 12 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए शहर में 'मिडी बसें' आने वाली हैं। ये ई-बसें शहर के 10 रूटों पर चेलेंगी। जानकारी के अनुसार, पीएम ई-बस योजना के तहत नगर निगम को ये ई-बसें मिलेंगी। इस बस की लंबाई 9 मीटर होगी, जो व्यस्त और संकरी रास्तों से भी आसानी से गुजर सकेंगी।एक चार्च पर 180 KM चलेंगी ई बसें जानकारी के अनुसार, एक बार चार्ज होने पर ये बसें 180 किलोमीटर तक चल सकती हैं। बताया जा रहा है कि इनकी पहली खेप नवंबर-दिसबंर तक शहर में पहुंचेगी। अधिकारियों के अनुसार, नए साल से ये बसें शहर में चलना शुरू करेंगी। इन बसों के संचालन और रखरखाव के लिए रमौआ में लगभग 3 एकड़ में चार्जिंग स्टेशन बस डिपो बनाया जाएगा। इसके अलावा आईएसबीटी पर दो एकड़ में जार्जिंग स्टेशन और बस डिपो बनाया ...