नई दिल्ली, मई 21 -- Rahu Ratna, Gomed Gemstone: रत्न शास्त्र के अनुसार, गोमेद को हेसोनाइट नाम से भी जाना जाता है, जो राहु ग्रह से संबंधित है। कुंडली में ग्रहों की स्थिति व राशि के अनुसार गोमेद रत्न धारण करना चाहिए। हर रत्न को धारण करने के अपने-अपने नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी है। गोमेद रत्न को सही विधि और सही तरीके से धारण करने पर राहु ग्रह को मजबूत किया जा सकता है। गोमेद रत्न धारण करने से मानसिक शांति मिलती है व राहु के अशुभ प्रभाव कम होते हैं। आइए जानते हैं गोमेद किसे, कब और किस विधि से धारण करना चाहिए-राहु का रत्न गोमेद कब, किसे और कैसे धारण करना चाहिए? गोमेद कब करें धारण: राहु से संबंधित होने के कारण गोमेद को शतभिषा, स्वाति और आर्द्रा नक्षत्र में धारण करना शुभ माना जाता है। वहीं, इसे धारण करने से पहले शुद्धि करना जरूरी मान...