नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- Gold Silver Price 9 April: कुछ दिन की शांति के बाद सोना फिर से दहाड़ने लगा है। सर्राफा बाजारों सोना मंगलवार के बंद भाव 88550 रुपये की तुलना में आज 24 808 रुपये महंगा होकर 89358 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 353 रुपये टूटकर 80010 रुपये किलो पर आ गई। मंगलवार को 90363 रुपये पर बंद हुई थी। जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 92038 रुपये और चांदी का 92710 रुपये पड़ेगा। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड अब 805 रुपये महंगा होकर 89000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड भी 740 रुपये उछल कर 81852 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 18 कैरेट सोने का भाव आज 606 रुपये महंगा होकर 67019 रुपये पर है। यह भी पढ़ें- क्या Rs.55000 तक आएगा सोना, अमेरिकी फर्म के इस दावे में कितना...