नई दिल्ली, जून 2 -- Gold Silver Price 2 June: सर्राफा बाजारों आज एक बार फिर सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत आज जहां 837 रुपये प्रति 10 ग्राम उछली है वहीं, चांदी के भाव में महज 66 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। आज 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी के 96192 रुपये के रेट से खुला। वहीं, चांदी के रेट 97392 रुपये पर आ गए हैं। 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ आज सोना 99077 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 100313 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। सोने-चांदी के हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)ने जारी किए हैं। इनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।...