नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Gold Silver Price : चांदी की कीमतें एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। लंदन बाजार में सप्लाई की कमी और निवेशकों के सुरक्षित संपत्ति की ओर रुझान ने इस रैली को बढ़ावा दिया है। चांदी की कीमतें लंदन में 52.5868 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं, जो 1980 में बनी पिछली रिकॉर्ड ऊंचाई से भी अधिक है। सोने की कीमतें भी लगातार आठ सप्ताह से बढ़ रही हैं और एक नया रिकॉर्ड बना रही हैं।लंदन में क्यों है हलचल ब्लूमबर्ग के मुताबिक मुख्य वजह लंदन के ग्लोबल ट्रेड सेंटर में चांदी की फिजिकल सप्लाई में कमी बताई जा रही है। बाजार में तरलता (लिक्विडिटी) लगभग खत्म हो गई है, यानी खरीदने के लिए पर्याप्त चांदी उपलब्ध नहीं है। स्पॉट कीमतें जनवरी 1980 के उस रिकॉर्ड को पार कर गईं, जब हंट ब्रदर्स ने बाजार पर कब्जा करने की कोशिश की थी। लंदन में तरलता की...