नई दिल्ली, अगस्त 12 -- Gold Price Update: आज सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने के भाव गिरे। खुदरा महंगाई आंकड़ों से पहले निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जबकि रूस-यूक्रेन युद्ध के जल्द खत्म होने की अटकलों ने भी सोने पर दबाव डाला। वहीं, ट्रंप द्वारा सोने पर कोई टैरिफ नहीं लगाने के ऐलान का असर भी गोल्ड की कीमतों पर देखने को मिल रहा है।कॉन्ट्रैक्ट्स का हाल सुबह लगभग 9:15 बजे MCX गोल्ड (अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट) Rs.1,00,250 प्रति 10 ग्राम (0.07% गिरावट) पर था। जबकि, MCX सिल्वर (सितंबर कॉन्ट्रैक्ट) Rs.1,13,572 प्रति किलो (0.24% तेजी) पर।सोने पर नहीं लगेंगे टैरिफ, बाजार में राहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार, 11 अगस्त को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर ऐलान किया कि आयातित सोने पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने बस इतना कहा,"गो...