नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- Gold Price Today: शादियों के इस सीजन में गोल्ड की कीमतों में गिरावट खरीदारों के लिए के लिए अच्छी खबर है। कल के मुकाबले आज सोना सस्ता हुआ है। 24 कैरेट गोल्ड का भाव आज शुक्रवार को 122149 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। कल सुबह यह 122881 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। कल के मुकाबले सोने का भाव 732 रुपये कम हुआ है। बता दें, चांदी आज 151275 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है। कल चांदी का रेट 155840 रुपये प्रति किलो ग्राम था। कल के मुकाबले चांदी का भाव 4465 रुपये प्रति किलोग्राम हुआ है। Ibjarates के अनुसार 23 कैरेट गोल्ड का रेट 121660 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 22 कैरेट का भाव 111888 रुपये, 18 कैरेट का भाव 91612 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आज आ गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का रेट 71457 रुपय...