नई दिल्ली, जुलाई 29 -- Gold Price Today: सोने और चांदी की ताजा कीमतें जारी हो गई हैं। सर्राफा बाजार में कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। सोना कल की क्लोजिंग की तुलना में 172 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी की बात करें तो प्रति किलो 113590 रुपये भाव पहुंच गया है। गोल्ड की तरह चांदी का भी दाम गिरा है। बता दें, सोमवार की शाम को चांदी का भाव 115850 रुपये प्रति किलो था। आईबीजेए ने आज जो रेट जारी किया है उसके मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड का भाव 98274 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इससे पहले सोमवार की शाम को रेट 98446 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यह भी पढ़ें- 6800% से अधिक का रिटर्न, अब कंपनी दे रही 1 पर 1 शेयर बोनस23 जुलाई को 1 लाख के पार था सोने का भाव इससे पहले बीते हफ्ते 23 जुलाई को सोने का भाव 100533 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, तब चांदी ...