नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Gold Price Today: आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोमवार की सुबह, एमसीएक्स पर सोने के दाम लगभग एक प्रतिशत टूट गए। इसके पीछे मुख्य वजह अमेरिकी फेड रिजर्व की दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कमजोर पड़ना और वैश्विक तनावों में कमी है। डॉलर के मजबूत होने ने भी सोने पर दबाव बनाया। एमसीएक्स पर गोल्ड के दिसंबर फ्यूचर्स 1,22,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और सिल्वर के फ्यूचर्स 1,53,209 रुपये प्रति किलो पर नीचे आ गए।गिरावट के मुख्य कारण सोने की कीमतों को आगे बढ़ाने के लिए अभी कोई नया सकारात्मक कारण नहीं दिख रहा है। अमेरिकी फेड रिजर्व की आगामी ब्याज दर में कटौती की संभावना कम होना सोने में हालिया गिरावट की एक बड़ी वजह है। अमेरिकी नौकरी बाजार के ताजा आंकड़े मजबूत रहे हैं, जिससे दिसंबर में दरों में कटौती की उ...