नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- Gold, Sona: कई रत्नों को सोने की अंगूठी या चेन में जड़वाकर धारण किया जाता है। सोने का संबंध गुरु ग्रह से माना जाता है। इस धातु से बनी अंगूठी या आभूषण धारण करने से शारीरिक लाभ तो मिलता ही है साथ ही सुख-समृद्धि भी बढ़ती है। सोना धारण करने के भी कुछ नियम हैं। रत्न शास्त्र के अनुसार, सोने को सही विधि व शुद्धिकरण के बाद धारण करने से लाभ मिलता है। आइए जानते हैं सोना धारण करने पर किन खास बातों का ख्याल रखना चाहिए- यह भी पढ़ें- मंगलवार के दिन कौन सा रत्न धारण करना चाहिए? यह भी पढ़ें- मोती कैसे धारण करना चाहिए? जानें मोती रत्न से जुड़ी कुछ जरूरी बातेंसोना पहनने से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातेंसोना हर किसी को सूट नहीं करता है। इसलिए सोना धारण करने से पहले किसी ज्योतिषाचार्य या कुंडली एक्सपर्ट से सलाह लें। ध्यान रखें कुंडली में...